लखनऊ (सवांददाता) शिवसेना प्रमुख आने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की छवि भाजपा से भी अच्छी करने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाह रहे है | अभी कुछ दिन पूर्व ही वो सपरिवार अयोध्या में आकर मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका नाम लिए बिना ही कुंभकर्ण का ख़िताब देकर वापिस महाराष्ट्र गए थे | उम्मीद थी कि वो अब राममंदिर निर्माण मामले पर चुप्पी साध लेंगे, लेकिन वो राममंदिर मुद्दे को अब खुद ही कैश कराने पर उतर आये हैं | ठाकरे ये बात खूब जानते है कि यही एक मुद्दा उनकी पार्टी को न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि सम्पूर्ण भारत में नई पहचान दिला सकता है | ये अलग बात है कि उनका अयोध्या में आना और मंदिर निर्माण पर जमकर बोलना ही उन्हें महाराष्ट्र में मज़बूती प्रदान कर चुका है | लेकिन फिर भी अगर लोकसभा चुनाव से पूर्व मंदिर निर्माण नहीं होता है और शिवसेना महाराष्ट्र के अलावा भी अन्य प्रदेशों में चुनाव मैदान में उतरती है तो उसे लाभ मिलना तय है | आज केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए शिवसेना ने शोलापुर के पंढरपुर में रैली का आयोजन किया । पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार कुंभकर्ण की तरह सो रही है, जिसे जगाने के लिए उनकी पार्टी ने रैली का आयोजन किया है।