HomeINDIAबीजेपी ने भड़काई थी हिंसा: ममता बनर्जी

बीजेपी ने भड़काई थी हिंसा: ममता बनर्जी

लखनऊ ,संवाददाता1 पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुए विस्फोट के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को आरोपी ठहराते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने इस घटना को पूर्व नियोजित तरीके से अंजाम दिलवाया है 1

लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी रायगंज निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली कर रही थी, इस रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पूर्व नियोजित थी, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ये हिंसा आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर करवाई है1

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में रामनवमी की शोभायात्रा पर हुए पथराव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है, रामनवमी पर आयोजित कार्यक्रम में जो हिंसा भड़की वो पूर्व नियोजित थी 1
लोकसभा चुनाव के लिए ममता बनर्जी रायगंज निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली कर रही थी, इस रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा पूर्व नियोजित थी, आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ये हिंसा आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर करवाई है1

रैली के दौरान ममता ने कहा कि रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक को इसलिए हटाया गया था ताकि, शोभायात्रा में बीजेपी हिंसा कर सकें. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी से जुड़े गुंडों ने जिले में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की है. मुर्शिदाबाद में बुधवार यानी 17 अप्रैल की शाम में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई थी1शोभायात्रा जैसे ही एगरा में कॉलेज मोड़ से गुजरी उसी दौरान विस्फोट के साथ पथराव किया गया इस दौरान भीड़ इधर-उधर भागने लगी, जिसको काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा1 इस घटना के दौरान 1 महिला की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है 1

सूत्रों के मुताबिक़ 17 अप्रैल की रात में घटना में शामिल होने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है1 पुलिस ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घटना की जांच की जा रही है1

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read