लखनऊ (सवांददाता) अज़ान, नमाज़ और मस्जिदों के विरुद्ध अभी तक कुछ कट्टरपंथियों द्वारा विवादित बयान दिए जा रहे थे जिससे तनावों पूर्ण वातावरण पैदा हो रहा था लेकिन आज एक बार फिर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे के विवादित बयान से मुस्लिम समुदाय में नाराज़गी की लहर दौड़ गई है| बताते चले कि राज ठाकरे द्वारा दिए गए बयान जिसमे उन्होंने कहा है कि है कि मुस्लिमों को सड़क पर नहीं बल्कि घर पर ही नमाज अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा ‘अजान के लिए मुस्लिमों को लाउडस्पीकर की क्या जरूरत? ऐसा करके आप क्या दिखाने की कोशिश करते हैं? अगर आप नमाज अदा करना चाहते हैं तो इसे घर पर पढ़िए। गुरु पुर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि ‘सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा। अगर सभी यह समझने लगे तो देश और राज्यों में किसी तरह का विरोधाभास पैदा नहीं होगा। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग पर अड़े मराठा आंदोलन का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा राज्य सरकार की नाकामी का प्रतीक है। अगर भाजपा सरकार राज्य की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उन्हें सत्ता संभालने का कोई हक नहीं।’