HomeCrimeमुख्तार अंसारी पर जारी रहेगा पुलिस का शिकंजा

मुख्तार अंसारी पर जारी रहेगा पुलिस का शिकंजा

मुख्तार अंसारी के दो सहयोगी पुलिस की गिरफ्त में जबकि अन्य आरोपी फरार

लखनऊ,संवाददाता | सपा और बसपा शासन काल में बाहुबली मुख्तार अंसारी वैसे तो जेल में गए और वहीँ आज तक हैं ,लेकिन ये बात अलग है कि प्रदेश की योगी सरकार ने जेल के जलवे को ख़त्म करने की ग़रज़ से मुख्तार अंसारी को उस जेल में रखना पसंद किया ,जहाँ उनका जलवा न रहे और इसीलिए वो आजकल पंजाब के एक जेल में बंद हैं ,लेकिन प्रदेश सरकार के इशारे पर मुख्तार अंसारी मुश्किल में घिरते जा रहे हैं | अब गाजीपुर पुलिस ने गजल होटल की जमीन को मुख्तार अंसारी की पत्नी व दोनों पुत्रों के नाम से दर्ज कराने के मामले में आईएस-191 गैंग के दो सहयोगियों को धर-दबोचा है , जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है | पुलिस ने बताया कि गजल होटल की भूमि कूट रचित ढंग से पत्नी आफशा अंसारी, पुत्र अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से दर्ज करा दी थी | इस मामले में पुलिस टीम ने दो महीने पहले दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था |

इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस टीम ने घर पर छापा डालकर खुदाईपुरा नखास निवासी जफर अब्बास व सैय्यद सादिक हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है | इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी | इन्हें गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है |

मुख्तार की पत्नी आफसा, सरजील रजा और अनवर शहजाद फरार चल रहे हैं | मुख्तार की पत्नी आफसा पर कुर्क जमीन पर अवैध कब्जे और सरकारी धन गबन करने का भी केसदर्ज है | वहीं सरजील रजा, अनवर शहजाद पर सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का केस दर्ज है,साथ ही तीनों पर गैंगस्टर का केस भी दर्ज है |

मुख्तार के फरार बेटों पर घोषित है इनाम

इससे पहले लखनऊ पुलिस ने मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर अंसारी पर शिकंजा कसा था और दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था | जल्द ही दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी | लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में दर्ज मुकदमे में की गई है |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read