HomePOLITICSमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने 16 बागी नेताओं को...

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने 16 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

लखनऊ (सवांददाता ) जिस तरह भाजपा ने 53 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ठीक उसी तरह भाजपा की राह पर चलती हुई कांग्रेस ने भी अनपे 16 बागी नेताओं को पार्टी से हटा दिया है। इन बागियों में जहाँ तीन पूर्व विधायक शामिल है वही कई बड़े चेहरे भी सामने आए हैं।

इन 16 बागियों में तीन बार विधायक रहीं पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और पिछला चुनाव हार चुके उनके बेटे विशाल रावत जैसे लोगों के नाम भी शामिल है। सुवासरा से कांग्रेस ने हरदीप सिंह डांग को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके कारण कई कांग्रेस नेता नाराज बताए जा रहे थे। इसमें ओम सिंह भाटी और उनके भतीजे कर्मवीर सिंह शामिल है।

कांग्रेस ने सख्त कदम उठाते हुए उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने झाबुआ से पूर्व विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार जेवियर मेडा, उज्जैन की पार्षद माया त्रिवेदी, दक्षिण से ही जयसिंह दरबार को पार्टी से बाहर कर दिया है। प्रदेश में नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 नवंबर थी। लेकिन टिकट के बटवारे से नाराज़ जिन नेताओं ने चुनाव लड़ने की ठाने रखी थी, उन्हें बाहर कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read