बेंगलुरु (सवांददाता) कर्नाटक में भाजपा के विरुद्ध सरकार बनाने की जल्दबाजी से गठबंधन सरकार तो बन गई लेकिन मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के लिए ये गठबंधन सरकार सांप के मुँह की छछूंदर साबित हो रही है जो न निगलते बन रही है और न ही उगलते| बैसाखी पर टिकी सरकार आज नहीं तो कल गिर जाना तय है| मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के एक बयान ने राजनीतिक माहौल मे सरगर्मिया पैदा कर दी है | शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुमारस्वामी का दर्द आंसू बनकर आंखों से छलकता नजर आया। इससे यह तो साफ हो गया है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के बीच तनाव पैदा हो चुका है| क्योकि कुमार स्वामी के रोने पर कांग्रेस का ये कहना कि मुख्यमंत्री को खुश रहना चाहिए, अच्छे संकेत नहीं है| राज्य के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ऐसी बात कैसे कर सकते हैं? सीएम को हमेशा खुश रहना चाहिए। अगर वो खुश रहेंगे, तभी हम सब भी खुश रहेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने कहा है कि वे सत्ता में तो हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें किन हालातो से गुजरना पड़ रहा है ये वो ही जानते है | उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि मैं मुख्यमंत्री बना इसकी वजह से आप खुश हैं, लेकिन मैं खुश नहीं हूं। ये कहते-कहते मुख्यमंत्री की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि वर्तमान के हालात से वे बिल्कुल खुश नहीं हैं। बता दे कि ये सारी बातें कुमारस्वामी ने शनिवार को बेंगलुरु में आयोजित जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।