HomeINDIAनहीं रहे राहत इंदौरी , हमारे ऐब हमें उँगलियों प गिनवाओ |...
नहीं रहे राहत इंदौरी , हमारे ऐब हमें उँगलियों प गिनवाओ | हमारी पीठ के पीछे हमें बुरा न कहो ||
लखनऊ, संवाददाता |शायरी की दुनिया में अपनी धाक ज़माने वाले इंदौर की सरज़मीं को अपने नाम से रौशन करने वाले हर दिल अज़ीज़ शायर राहत इंदौरी आज इस दुनिया को अलविदा कह गए | राहत इंदौरी यूँ तो इस दुनिया से रुखसत हो गए लेकिन उनके अशआर उन्हें हमेशा दुनिया में ज़िंदा रखेंगे |आज उनके कई अशआर मुझे याद आ रहे हैं ,वैसे तो उन्होंने कोई ऐसा गोशा नहीं छोड़ा जिसमे उनकी फ़िक्र की रसाई न हो लेकिन इस वक़्त मैं आपके सामने उनका ये शेर पेश कर रहा हूँ | उन्होंने कहा . .
दोस्ती जब किसी से की जाए |
दुश्मनों से भी राय ली जाए |
उनका ये शेर उनके इंतेक़ाल के बाद आज सभी की ज़बान पर ज़रूर होगा | उन्होंने कहा कि .. . . . . . . . . .
दो गज़ सही मगर ये मेरी मिलकियत तो है |
ऐ मौत तूने मुझको ज़मीदांर कर दिया | |
सभी का खून है शामिल यहाँ कि मिटटी में |
किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है ||
राहत साहब का ये शेर भी हर ज़बान पर रहा और शायरों ने इस ज़मींन में बहुत अशआर भी कहे ,जैसे मैंने ही एक मिसरा लगाया था
यहीं प होंगीं नमाज़ें ,यहीं प पूजा भी | किसी के बाप का हिन्दोस्तान थोड़ी है ||
बहरहाल राहत इंदौर अरबिंदो अस्पताल में भर्ती थे। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। मशहूर शायर राहत इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के द्वारा दी थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए बार-बार उन्हें या फिर परिवार को फोन न करें, इसकी जानकारी ट्विटर और फेसबुक के माध्यम से सभी को मिलती रहेगी।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार डॉ विनोद भंडारी ने कहा कि उन्हें आज (मंगलवार) दो बार दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में 60 फीसद तक निमोनिया था।
बताते चलें कि राहत इंदौरी मशहूर शायर थे और बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल थी, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन . . . . . .
मौत का एक दिन मुअय्यन है | नींद क्यों रातभर नहीं आती ||
Post Views: 1,002