HomeCrime.........और जब महंगा पड़ा बलात्कार करने का प्रयास

………और जब महंगा पड़ा बलात्कार करने का प्रयास

लखनऊ,संवाददाता | हर महिला को अकेला और उसे कमज़ोर समझना अधिकतर मर्दों की मूर्खता होती है | जी हाँ एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है ,अकेली महिला को देख, उसके साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले एक युवक को महिला ने इतना पीटा कि उसका जिस्म कई जगह से पहात गया और घंटों उसके शरीर से खून बहता रहा | रेप का प्रयास करने वाले युवक को ये पता भी नहीं था कि जिसके साथ वो रेप का प्रयास करने जा रहा है वो एक मार्शल आर्ट कि बेहतरीन खिलाडी है |
दरअसल महिला का आरोप है कि उसे अकेला पाकर एक शख्‍स उसके पास आया और उसने उससे रेप की कोशिश की | ऐसे में महिला ने उस आरोपी की जमकर धुनाई कर दी |

यह घटना तमिलनाडु के तिरुवन्‍नामलाई की है | यहां एक अमेरिका की महिला आध्‍यात्मिक दौरे पर आई थी | इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गई थी | इसके बाद उसने अपना वीजा बढ़वाकर तिरुवन्‍नामलाई में ही किराये पर एक घर ले लिया था | महिला का आरोप है कि वह अपने घर के बाहर खड़ी थी इसी दौरान एक शख्‍स उसके पास आया और उससे रेप की कोशिश करने लगा |

महिला मार्शल आर्ट में एक्‍सपर्ट थी | ऐसे में उसने उस शख्‍स को जकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी | वह उसको पीट ही रही थी कि स्‍थानीय लोगों की भीड़ लग गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी | सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे पकड़ लिया | आरोपी का नाम मणिकंदन बताया जा रहा है |वह खुद को संत बता रहा है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read