HomeArticleऐसे तो भाजपा से दूर हो जाएगा मुस्लिम मतदाता, क्यों बाटा जा...

ऐसे तो भाजपा से दूर हो जाएगा मुस्लिम मतदाता, क्यों बाटा जा रहा है ये ज़हर ?

माहिर हुसैन

इधर मुस्लिम धर्म गुरुओं का झुकाव जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर तेजी से हुआ है वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना कई वर्षों पूर्व हुई थी। भारतीय जनता पार्टी का साथ देने के लिए बनाए गए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बड़ा काम किया । यही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी नए-नए मुस्लिम चेहरों को राज्य मंत्री बनाकर मुसलमान में अपनी लोकप्रियता को फैलाया और मुसलमान ने भी आगे बढ़कर भाजपा को गले लगाया । अभी लखनऊ में हाल ही में राजनाथ सिंह के आने के बाद जहां उनसे मिलने ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड से मौलाना डॉक्टर यासूफ अब्बास गए तो वहीं शिया धर्मगुरु सय्यद कल्बे जव्वाद नकवी ने भी उनसे जाकर मुलाकात की और उनके हाथ पर नाडा / धागा बांधकर उन्हें जीतने की दुआएं दी । यही नहीं इस तरह से सैकड़ो धर्मगुरु भारतीय जनता पार्टी की हिमायत में आगे आ रहे हैं । और ऐसे में कट्टरपंथी हिंदू संगठनों के बयान से मुसलमान की नाराजगी बढ़ती जा रही है । भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो बयानात कट्टरपंथी लोग दे रहे हैं उससे भारतीय जनता पार्टी का नुकसान होना तय है ।
मैं आपको बताता चलूं कि आज मेरे एक मित्र ने मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रहे एक मैसेज को भेज कर कहा कि इतने खराब बयान देश के विरुद्ध चल रहे हैं और आप इस ओर ध्यान भी नहीं देते । आप कैसे पत्रकार हैं ? मैंने उस संदेश को पढ़ने के बाद यह तय किया कि मैं इस खबर को जरूर लिखूंगा,क्योंकि इस तरह का धार्मिक जहर जब इंसान के अंदर फैलने लगेगा तो देश को इससे बहुत बड़ा नुकसान होगा। मैं बताता चलूं की एक पत्रकार के व्हाट्सएप पर एक इनफॉरमेशन उत्तर प्रदेश के नाम से ग्रुप है जो सरकारी बताया जा रहा है। इस ग्रुप पर एक ऐसा संदेश डाला गया जो लोगों में नफरत फैलाने के लिए काफी है। इस तरह के संदेश को किसी ग्रुप पर चलने के बाद ग्रुप के एडमिन पर कार्रवाई किए जाने के बाबत सरकार के द्वारा कई बार घोषणाएं पूर्व में की जा चुकी हैं । पर ऐसे ढेरों संदेश व्हाट्सअप ग्रुप पर चल रहे हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। खास बात यह है कि इस तरह का संदेश पढ़ने के बाद लोगों में कहीं ना कहीं हिंदू मुस्लिम खाई पैदा होगी। हालांकि यह ग्रुप खबरों के आदान-प्रदान करने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसमें चुनाव के दौरान इस तरह का संदेश डालना चुनाव अंचार संहिता के नियमों का उलंघन है। इसमें जो कुछ भी कहा गया है उसकी हर बात का उत्तर दिया जा सकता है, परंतु इस खबर में हम अपनी ओर से कुछ भी ना कह कर पूरा वह संदेश पेस्ट कर रहे हैं जो उस ग्रुप में डाला गया है। हालांकि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई कर पाना बहुत मुश्किल है लेकिन फिर भी ऐसे लोगों के विरुद्ध आवाज उठाना ही सही पत्रकारिता है। क्योंकि देश को तोड़ने वाले लोग किसी भी तरह से देश प्रेमी नहीं हो सकते। सरकार भाजपा की बने या किसी की, जनता को इससे मतलब नहीं होता है । जनता चाहती है की सरकार जो भी हो वह देश के हित में सोचे और जनता की मूलभूत समस्याओं को पूरा करें । और वो सारी क्षमताएं भाजपा में मौजूद हैं। हालांकि अच्छी बात यह भी देखी गई कि ग्रुप में सैकड़ो लोगों के जुड़े होने के बाद भी किसी एक ने भी इस तरह के व्यक्ति की पोस्ट पर एक लाइक या उसके पक्ष में एक भी कमेंट नहीं किया है। अब पढ़िए राघव जी द्वारा लिखा गया लेख ….

यह अंतिम चुनाव है…. 2024

जब कांग्रेस के अलावा आप किसी को वोट दे सकते हो, यानी BJP को और उसके जीतने की उम्मीद कर सकते हो ।

क्योंकि अगले 5 सालों में इतने मुस्लिम बच्चे जो आज 13 साल से 18 साल के है, कांग्रेस का वोट बन जायेगा जो हिन्दू बच्चो के वोट से ज्यादा हो जाएगा ।

फिर उन हिन्दू बच्चों में से 25-50 % अपने राज्य से बाहर रह रहे होंगे, किसी कॉलेज में या किसी नोकरी में, बाकी बच्चे अलग अलग दलों के बीच बंट जाएंगे..!

लेकिन मुस्लिम बच्चे सभी लोकल में रहेंगे, लोकल धंधे में लगने के कारण और एकजुट रहेंगे वोट देने में ।

फिर कोई हिन्दू BJP को चाहे कितनी ही मन्नते मांग ले , जिता नहीं सकता, लिख कर ले लो ।

फिर अभी जो सिर्फ उदयपुर में हुआ है, वह हर शहर में होगा ।😓😓😓

बाकी जो अब भी नहीं समझे, उसे फिर वक्त ही समझायेगा ।

सड़क नही बने तो भी अपना जीवन चल जाएगा,
बिजली नही आये तो भी चल जाएगा,
स्कूल भी नही हो तो भी चल जाएगा..!

(वैसे ऐसा होगा नही, हर सरकार काम करती ही है इन बेसिक सुविधाओं पर)

पर अगर धर्म चला गया तो conversion ही हाथ मे आएगा ।

और हाँ अगले 05 साल में जितने हिन्दू वोटर मरेंगे उतने मुस्लिम वोटर नही..!

क्योंकि हिंदुओं की जिस पीढ़ी में सबसे ज्यादा भाई बहन है वह अब 60-70-80 वर्ष की उम्र के हो चुके है ।

इसके बाद वाली पीढ़ी तो गिनती के भाई बहन वाली है ।

राम मंदिर बनने में तो 75 साल लग गए, लेकिन टूटने में कितने दिन लगेंगे…???

विलुप्त होता हुआ सनातन समाज उर्फ़ हिंदू समाज..!!

गम्भीर विषय है…
पढियेगा जरूर…

देश की बात करना राजनीति है, अपने समाज के बारे में बात करना हिंदू-मुस्लिम करना हुआ..!!

तेरी मानसिकता ही तेरी विनाश का कारण बनेगा..!!
वह मानसिकता, जो कि तुम्हें पूरी तरह से ले डूबेगी..!

ये व्यापारियों का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये मोहल्ले का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये वकीलों का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये टीचर्स का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये डॉक्टर्स का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये समाज का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…
ये ऑफिस का ग्रुप है, इसमें राजनीति ना करें…

और न जाने क्या-क्या…!!!

▪️गुड मॉर्निग के अनावश्यक 20-20 और 50-50 मैसेज भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️पति-पत्नियों के ढेर सारे चुटकुले भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️नए-नए औषधीय प्रयोग भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️भगवान के 20-20 पोस्टर भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️100-200 बधाई संदेश भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️100-200 शोक संदेश भेजो, कोई परेशानी नहीं…
▪️अपने बच्चों की और पारिवारिक उत्सवों की फोटो और वीडियो भेज दो, कोई परेशानी नहीं…

▪️बस देश की बात बिल्कुल मत करो…! देश की बात करना, यानि राजनीति करना हो गया… !

▪️सनातन की बात करना यानि हिंदू-मुस्लिम करना हो गया… !

▪️क्योंकि इस तरह के मेसेज में सीधा-सीधा आपका अपना कोई स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा.. ।

आपकी इमेज नहीं बन रही..।

▪️आपकी पहचान नहीं बन रही… ।
आपकी जय जयकार नहीं हो रही… ।
आपकी वाह-वाह नहीं हो रही…।

▪️इन्हीं छोटी-छोटी स्वार्थ लोलुपताओं के चलते हम दुनिया से मिटते जा रहे है…पर हम हिंदु सुधरेंगे नहीं…। क्योंकि हमें केवल हमारे खाने कमाने से मतलब है..! 😡😡😡

आप देश के बारे में अपने विचार रखना ही नहीं चाहते… क्योंकि वास्तव में आप देश के लिए सोच ही नहीं रहे हो…
इसीलिए आपको उससे भी कष्ट होता है कि कहीं कोई तुम्हारे अंदर की सोती हुई सोच को ना जगा दे…।

ऐसा हो गया तो फिर मेरे निजी स्वार्थों का क्या होगा…???

यदि किसी को यह लेख चुभा है… कुछ पीड़ा हुई है… तो वह सच में एक स्वार्थी व्यक्ति हैं..!

और यदि किसी को लगता है कि किसी ने हमें झकझोरने का सटीक प्रयास किया है तो हमारे लिए निजी स्वार्थ से बढ़कर हमारा राष्ट्र भारत है..!!
🚩 सनातन धर्म है..!🚩

धर्म हिंसा तथैव चः।🙏🚩
🚩 जय श्रीराम 🚩

इस लेख के आखिर में हम आपको बताना चाहते है ,धर्म हिंसा तथैव चः। का अर्थ है ,”अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है, और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उस से भी श्रेष्ठ है !!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read