HomeUTTAR PRADESHसरकार दे पत्रकारो की समस्याओ पर ध्यान नही तो यूपीए करेगी आन्दोलन

सरकार दे पत्रकारो की समस्याओ पर ध्यान नही तो यूपीए करेगी आन्दोलन

पत्रकारो ने ली एकता की शपथ कहा नही बर्दाश्त करेगे अपमान
लखनऊ। पत्रकारो के हितो के लिए सदा संघर्षरत रहने वाले पत्रकारो के संगठन यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए की एक अहम मीटिंग आज नादान महल रोड पर आयोजित की गई । मीटिंग की अध्यक्षता यूपीए के अध्यक्ष क़ायम रज़ा राहिल ने की और संचालन वरिष्ठ महामंत्री ज़की हुसैन भारतीय ने किया। लोकतत्र के चैथे स्तम्भ के प्रहरी पत्रकारो के उपर मौजूदा समय मे भारी संकट और परेशानियो के बीच पत्रकारिता के दायित्वो को निभाने मे आ रही कठिनाईयो पर विस्तार से चर्चा हुई । मीटिंग मे आए पत्रकारो ने एकता की शपथ ली। मीटिंग मे बोलते हुए यूपीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चन्द्र पाडेण्य ने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार ने मध्यम और लघु समाचार पत्रो के पकाशन पर जीएसटी लगा कर उन्हे बाधित किया है वो गलत है । यूपीए के सचिव खालिद रहमान ने कहा कि आज के समय मे निडर होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करना किसी चुनौती से कम नही है उन्होने कहा कि समाचार संकलन के दौरान अक्सर पत्रकारो से अभद्रता होती है पुलिस थानो मे पत्रकारो से पुलिस कर्मियो द्वारा अभद्रत भांषा का प्रयोग किया जाना अब आम बात हो गई है निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले कई पत्रकारो की हत्याए हो गई है पत्रकार को सम्मान और सुरक्षा चाहिए वो भी सरकार पत्रकारो को देने को तैयार नही है । उन्होने कहा कि प्रदेश के हज़ारो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार सीमित संसाधनो के बीच अपने पत्रकारिता के फर्ज को मुशकिल से निभा पा रहे है उन्हे न तो सरकारी अस्पतालो मे मुफ्त बेहतर चिकीत्सा सुविधा मिल रही है न रेल और बसो मे मुफ्त यात्रा मिल रही है और न ही रहने के लिए आवास की सुविधा दी जा रही है खालिद रहमान ने बताया कि यूपीए अपने गठन के बाद कई बार केन्द्र और प्रदेश सरकार को पत्रकारो से जुड़ी मूलभूत समस्याओ के निदान के लिए पत्राचार कर चुकी है लेकिन आज तक किसी एक समस्या का भी समाधान सरकार ने नही किया जो अफसोस की बात है । मीटिंग मे बोलते हुए ज़की भारती ने कहा कि पत्रकार की ज़रूरत सबको है लेकिन सुविधाए कोई नही देना चाहता है सरकार अपनी उपलब्धिया बताने के लिए पत्रकारो को बुलाती है पुलिस गुडवर्क होने पर पत्रकारो को बुलाती है कोई भी संगठन कोई भी संस्था तब पत्रकार को सम्मान देते है जब खबर उनके हित की होती है पत्रकार जब किसी के गलत कार्याे की पोल खोल करता है तो उसे दुशमन समझा जाता है और उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता है ये सब हम पत्रकार कब तक सहेगे उन्होने कहा कि अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है हम लोग पत्रकारो की सुरक्षा और उनकी मूलभूत समस्याओ के निदान के लिए आन्दोलन की रणनिती बनाएगे। मीटिंग को वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ जै़दी, शाहिद खान, रजत गुप्ता, आमिर अब्बास संतोष राय ने भी सम्बोधित किया । मीटिंग मे बोलते हुए यूपीए के अध्यक्ष क़ायम रज़ा राहिल ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकार हो या गैर मान्यता प्राप्त पत्रकार हो दोनो के ही काम एक तरह के है लेकिन सरकार दोनो तरह के पत्रकारो मे भेद भावपूर्ण रवैया अपना रही है उन्होने कहा कि यूपीए एक ऐसा संगठन जो पत्रकारो मे भेदभाव नही करता है ये संगठन सभी पत्रकारो को एक नज़र से देखता है उन्होने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के हज़ारो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो केी समस्याओ को ध्यान मे रख कर उनके निदान के लिए काम करेगी। यूपीए की मीटिंग मे नगर अध्यक्ष कैसर आलम , फहीम अहमद, काज़िम मेहदी रजत गुप्ता, अजय यादव, हुमायूॅ चैधरी यामीन ,हुसैन नक़वी, आफाक मंसूरी , हुसैन अहमद खा, अजय यादव ,मोहम्मद शमशुददीन मोहम्मद अब्बास , नदीम अहमद जाफर रज़ा ,आसिफ़ खान ,हिमान्शु दिक्षित, अमित सक्सेना , नज़र अब्बास आदि तमाम अन्य पत्रकारो ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read