HomePOLITICSममता बनर्जी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

ममता बनर्जी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

लखनऊ (सवांददाता) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) पर मचे घमासान के बाद भारत में राजीनीतिक उबाल सा आ गया है | आज उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने जहां महगाई को लेकर भाजपा सरकार को निशाने पर रखा वहीं उन्होंने असम में 40 लाख नागरिकों की नागरिकता समाप्त किये जाने पर भी सख्त नाराज़गी व्यक्त की| आज इसी मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने एनआरसी, मौजूदा राजनीतिक स्थिति और संभावित गठबंधन पर चर्चा भी की।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ममता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने मौजूदा राजनीतिक स्थिति और भविष्य में गठबंधन की संभावना पर चर्चा की। हमने एनआरसी के मुद्दे पर भी चर्चा की।’’

‘गृह युद्ध’ वाले बयान के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘‘मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है। मेरी चिंता उन 40 लाख लोगों को लेकर है जिनके नाम एनआरसी से बाहर हैं।’’ ममता ने दावा किया कि भाजपा राजनीतिक रूप से परेशान है क्योंकि वह जानती है कि 2019 में वह सत्ता में नहीं आने वाली है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read