HomeCITYसय्यद अली रज़ा ज़ैदी (अमिश) को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का बनाया गया...
सय्यद अली रज़ा ज़ैदी (अमिश) को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का बनाया गया जिला उपाध्यक्ष
लखनऊ (सवांददाता) भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आवेश ने आज अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन और पार्टी की सहमति के बाद भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता सय्यद अली रज़ा ज़ैदी (अमिश) को अल्पसंख्यक मोर्चे का जिला उपाध्यक्ष लखनऊ नियुक्त किया गया है| संगठन ने अमिश से ये अपेक्षा की है कि वो अल्पसंख्यक मोर्चे को और मज़बूती प्रदान करेंगे
Post Views: 582