HomeCrimeविवाहित युवती की कराई जा रही थी तीसरी शादी
विवाहित युवती की कराई जा रही थी तीसरी शादी
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली एक विवाहित युवती की जबरन तीसरी शादी करने का मामला प्रकाश में आया है | विवाहिता का पहला विवाह 6 वर्ष पूर्व उसकी बिरादरी में हुआ था, लेकिन पति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह अलग हो गई थी | जिसके बाद खेतासराय इलाके के युवक से उसने प्रेम विवाह किया था | बहरहाल इस तीसरी शादी कराए जाने के मामले में युवती की मां और जीजा सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | आरोप है कि मां और जीजा ने मिलकर हरियाणा के युवक से युवती की शादी करवा दी | युवती आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली है | मछली शहर पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है |
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के बरदह थाना के चंद्रिका देवी (32) को उसकी ही मां और जीजा ने मिलकर उसकी तीसरी शादी हरियाणा के अधेड़ युवक से करा दी |
चंद्रिका का कहना है कि 18 नवम्बर को दोपहर मैहर मंदिर में हरियाणा के युवक के साथ उसका जबरन विवाह कर दिया गया | चंद्रिका ने बताया कि वह इसके लिए तैयार नहीं थी, जबरन ऐसा किया गया | इसके बाद उसे गाड़ी मैं बैठा दिया और उसे 5 लोग हरियाणा के लिए निकल पड़े |
उसने बताया कि गाड़ी जब 8 बजे रात में मछलीशहर एक होटल पहुंची तो चंद्रिका देवी ने वाशरूम जाने का बहाने सारी कहानी होटल के स्टॉफ को बताई | होटल मालिक ने फौरन पुलिस को सूचना देकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी | मौके पर पुलिस पहुंची तो चंद्रिका ने पूरी घटना से अवगत करा दिया | पुलिस हरियाणा के 5 युवकों को वाहन समेत थाने लाई और उसके बाद लड़की के मां, उसके जीजा को बुलाया | सबके सामने लड़की ने बताया कि वह अपने दूसरे पति के साथ ही रहेगी |
मछलीशहर कोतवाल दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है, पुलिस इस बिंदु पर जांचकर कर रही है |
Post Views: 1,006