HomeCITYलखनऊ में मिले 78 कोरोना पाजिटिव , पुराने लखनऊ...
लखनऊ में मिले 78 कोरोना पाजिटिव , पुराने लखनऊ के काज़मैन में भी पति-पत्नी कोरोना प्रभावित
लखनऊ ,संवाददाता । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कोरोना वायरस ने खुलकर पैर पसार कर अपनी आमद दर्ज करवाकर लोगों में ज़बरदस्त दहशत पैदा कर दी है । धीरे धीरे कोरोना वायरस पुराने लखनऊ को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है । पहले ठाकुरगंज बिल्लोचपुरा , हुसैनाबाद , चौपटिया और अब काज़मैन में भी कोरोना वायरस ने 2 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है । इनमे पति और पत्नी शामिल हैं । पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस बुलवाकर लोक बन्धु चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया है ।
आज लखनऊ में 78 पाजिटिव रोगी मिले हैं जिनमे 27 महिला और 51 पुरूष हैं।जब्कि अकेले एम्बुलेंस सेवा में तैनात- 32 कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हुए हैं । कोरोना मरीज़ों को ले जाने वाले इतनी संख्या में पहली बार कोरोना से प्रभावित हुए हैं । इसके अलावा कुर्सी रोड में -1, कैण्ट रोड में -4, मोहान रोड में -2, इन्दिरानगर में -3, चौक में -1, काजमैन में -2, हरिनगर में -1, विकासनगर में -1, अलीगंज में -1, सिग्नेचर बिल्डिंग में -1, मलिहाबाद में -1, देवीखेडा में -1, बनीकला में -1, सरोजनीनगर में -1, फैजाबाद रोड में -1, नरही में -1, कल्याणपुर में -2, गुडम्बा में -2, एल0डी0ए0 कालोनी मे-3, चन्दरनगर में -5, गायत्रीनगर में -2, अजयनगर में -1, राजाजीपुरम में -1, आईडीएच
में -2, गौतमपल्ली में -5 लोग शामिल है। जबकि आज कुल 55 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया।
Post Views: 1,587