लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.एन.शुक्ला “चच्चू” ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज टेलीफोन के जरिए बात कर इस विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की व अधिवक्तओं को इस समय हो रही समस्या से अवगत कराया एवं अधिवक्तओं के लिए सरकार से आर्थिक पैकेज प्रदान करने की मांग की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि सरकार अधिवक्तओं के लिए आर्थिक पैकेज की व्यवस्था करने का प्रयास करेगी । चच्चू द्वारा अपने अधिवक्तओं को फोन कर इस कठिन परिस्थिति में संयम से काम लेने की सलाह दी व समस्त अधिवक्तओं से अपील की आप सभी अपने अपने घरों पर रहकर सरकार का सहयोग करें । घर पर रहने से आप व आपका परिवार सुरक्षित रहेगा … अधिवक्ताओं को सरकार द्वारा बताए जा रहे हैं सभी निर्देषों का पालन करने के लिए कहा ।