लखनऊ (सवांददाता) राजधानी के वीवीआईपी क्षेत्र में स्थित एक्सिस बैंक की कैश वैन से छह लाख चव्वालिस हज़ार रुपए की लूट और गनमैन की हत्या का आरोपी विनय उर्फ़ विनीत तिवारी आज पुलिस कि गिरफ्त में आ गया हैं|
अभियुक्त तिवारी ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहां कि 30 जुलाई को वह हजरतगंज की एक्सिस बैंक में लूट के इरादे से गया था। इस बीच हल्की बारिश होने से वह कैश वैन के पास जाकर खड़ा हो गया। ड्राइवर ने उसे भीगता देख उससे कहा ‘वैन में कैश है वरना उसे गाड़ी में बैठा लेता।’ यह जानकारी मिलते ही विनीत का शातिर दिमाग बैंक के बजाए वैन को लूटने की योजना बनाने लगा। हालाँकि उसका इरादा इस कैश वैन को लूटने का नहीं था| यहां ड्राइवर ने पेशाब करने के लिए गाड़ी को साइड में लगाया और किनारे चला गया। इस दौरान मौका पाकर विनीत कैशवैन के पास आकर खड़ा हो गया। गनमैन इंद्रमोहन ने उसे दूर खड़े होने की हिदायत दी तो विनीत ने उसपर दो फायर कर दिए। यह देख ड्राइवर वैन की तरफ भागा तो विनीत ने उस पर भी फायर कर दिया। बाइक के पास कस्टोडियन ने घेरने की कोशिश की तो इस बीच अभियक्त ने नोटों से भरा एक बैग फेक दिया और तमंचा निकालकर उस पर भी फायर कर दिया। पैर में गोली लगते ही दोनों किनारे हो गए और अभियुक्त विनीत रुपयों से भरा एक बैग लेकर फरार हो गया।
नरही, श्रीराम टावर, बर्लिंगटन, केकेसी से होता हुआ स्टेशन के पीछे से मानक नगर होता हुआ भोलाखेड़ा अपने घर पहुंचा और बाइक व रुपयों से भरे बैग को छिपा दिया।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस पहुंची अभियुक्त तक
ये अलग बात हैं के अभियुक्त लूट और हत्या के बाद नोटों से भरे बैग को लेकर बाइक द्वारा अपने घर तो पहुंच गया लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उसको अपने में कैद कर लिया| आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए आईजी ने बताया कि वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगने के बाद लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक खुद मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम में डटे रहे। पुलिस की टीमों से निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कराए और कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस की टीम लुटेरे के ठिकाने तक जा पहुंची। राजभवन से चंद कदम दूर कानून मंत्री के घर के सामने दिनदहाड़े वारदात के सीसीटीवी फुटेज और लुटेरे के फरार होने की क्लिप देखने के बाद पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडेय ने सीसीटीवी फुटेज से पीछा करने की रणनीति तैयार की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने विभिन्न थानों के साथ पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमों को प्रतिष्ठानों व आवासों पर लगे निजी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के आदेश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने खुद मॉडर्न पुलिस कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली। पुलिस टीम ने शुक्रवार को केकेसी के पास तक के फुटेज एकत्र किए। इसके बाद लुटेरा कृष्णानगर इलाके के सीसीटीवी कैमरों में नजर आया। पुलिस की टीम कृष्णानगर की तरफ बढ़ रही थी। पुलिस द्वारा एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा के साथ प्रसारित कराए फुटेज में नजर आए लुटेरे से मिलते जुलते हुलिया वाले लोगों के बारे में नागरिकों ने जानकारी देनी शुरू की। कृष्णानगर क्षेत्र से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस का शक पुख्ता हुआ और अभियुक्त को रायबरेली से आज गिरफ्तार कर लिया गया| अभियुक्त की निशानदेही पर लूटा गया 4 लाख 44 हज़ार 900 रूपए सहित अन्य चीजे बरामद हुई हैं | इस मामले में पुलिस ने
अभियुक्त के जीजा कवीन्द्र पाण्डेय को अभियुक्त की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं| बताते चले कि अभियुक्त 2500 रूपए का इनामी बदमाश हैं और इससे पूर्व भी उसपर हत्या का मुकदमा लखनऊ के थाना हजरतगंज में दर्ज हैं
अभियुक्त को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम को मिला 1 लाख रूपए का पुरस्कार
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ज़ोन ने आज घटना के अनावरण में लगी जहां सभी टीमों के सहयोग हेतु सराहना की वही प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा फोटो व वीडियो को निरंतर प्रसारित करने में सहयोग हेतु प्रशंसा की| पुलिस टीम में प्रुस्कृत किये जाने वालों में 13 टीमें शामिल हैं|