HomeCITYलखनऊ के इन क्षेत्रों में ,कल से लग सकता है पूर्ण रूप...
लखनऊ के इन क्षेत्रों में ,कल से लग सकता है पूर्ण रूप से लॉकडाउन
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते हुए कोरोना संकट को देखते हुए 20 जुलाई से लखनऊ के कुछ क्षेत्रों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाए जाने की सरकार की तैयारी चल रही है | सूत्रों के मुताबिक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन पूर्ण रूप से लगाया जा रहा है | सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर क़दम की अब प्रशंसा करनी होगी ,क्योंकि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है और हर बिंदु पर नज़र रक्खे हुए है | बताते चलें कि इनमें लखनऊ के चार थाना क्षेत्र सरोजनी नगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्र शामिल हैं | सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्र को ज़िला मजिस्ट्रेट ने वृहद + घोषित किया है | इन क्षेत्रों में कोरोना संकट को देखते हुए 20 जुलाई सोमवार की सुबह 5:00 बजे से 24 जुलाई रात 10:00 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा | जानकारी के मुताबिक जरूरी जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया जाएगा उन क्षेत्रों में आपातकालीन सेवा जारी रहेगी सब्जी दवा और फल की दुकानें भी खुली रहेंगी | जबकि और सभी चीजों को बंद रखा जाएगा |लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की भी की जाएगी |
Post Views: 1,780