HomeCITYलखनऊ की विख्यात आईना-ए - सफ़ाक़त दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाईटी...

लखनऊ की विख्यात आईना-ए – सफ़ाक़त दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाईटी ने इमरान कुरैशी सहित गणमान्य लोगों को किया, कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित

लखनऊ ,संवाददाता | राजधानी लखनऊ में अपनी अलग छवि रखने वाले ,हर दिल अज़ीज़ ,समाज सेवी ,शासन व प्रशसन के लिए क़ीमती हीरा कहे जाने वाले बिल्लोच पुरा निवासी इमरान कुरैशी सहित लखनऊ के अन्य गढ़मान्य व्यक्तियों को लखनऊ की चर्चित संस्था ‘आईना ए सफाकत दी मिरर ऑफ कल्चर सोसाईटी” की ओर से कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों और साथ ही जरूरतमन्दो की सेवा करने वाले योद्धाओं को समाज सेवा रत्न सम्मान 2020 देकर योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने का सार्थक क़दम उठाया है | जिन योद्धाओं ने लॉकडाउन के चलते बिना भेदभाव किये अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूर जरूरत मंदो तक खाद्द सामग्री एंव उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन देकर सहायता की |बेसहारा लोगो के सहारा बने सभी को कोरोना वायरस से सतर्क रहने एंव जागरूक रहने की हिदायत भी दी इन योद्धाओं ने गरीब असहाय जरूरत मंदो के साथ साथ अस्पताल में जाकर तीमारदारों डाक्टरों को भी फूल माला पहनाकर उनका हर्षवर्धन किया इन योद्धाओं ने रात दिन एक करके सफाई कर्मचारियों पुलिस ,डाक्टर , एंव बिना भेदभाव के सभी की सहायता में तन,मन ,धन से लगे रहे इन योद्धाओं ने वैश्विक बीमारी के चलते इंसानियत की एक मिसाल कायम करके दिखाई है ये सम्मान संस्था ने लॉकडाउन के चलते सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए ऑनलाईन तीन चरणों में अलग अलग सभी विभूतियों को सम्मानित किया ।समाज सेवा रत्न अतिथियों के रूप में अध्यक्षता – श्री सय्यद सूफी इज़हार अली , मुख्य अतिथि श्री सय्यद रफत रिज़वी ,अतिविशिष्ट अतिथि श्री अनुराग मिश्रा ( अन्नू ) , गेस्ट ऑफ ऑनर डा.उमंग खन्ना ,गेस्ट ऑफ ऑनर डा.सलीम अहमद , अलग अलग चरणों मे उपस्थित रहे सम्मानित योद्धाओं के नाम – बलबीर सिंह मान ,कुदरत उल्ला खान,इमरान कुरैशी , मोइनु इस्लाम सूफी बस्तवी ,सिराजुद्दीन सैफ, रितु राज रस्तोगी , अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ,रफी खान ,नबील अहमद ,अहसन रईस ,राजेश जायसवाल ,सोहेल खान,अख्तर अंसारी ,मो.मेहताब, अमर चैधरी ,फैज अहमद शफी खान,नैशाद अलीराहत को स्म्रति चिन्ह मास्क और मास्क और सैनीटाईजर देकर सम्मानित किया गया ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read