HomePOLITICSयूपी में बनेगी 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार - भीम...
यूपी में बनेगी 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार – भीम राजभर
लखनऊ, संवाददाता । 2022 में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और मायावती मुख्यमंत्री होगी । ये दावा बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का है। उन्होंने ये बात बलिया के फेफना में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही है। उन्होंने कहां कि बसपा संस्थापक कांशीराम जी ने कहा था कि 21वीं सदी हमारी होगी। उनके इस आवाहन को साकार करने का वक्त आ चुका है ।इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका की आवश्यकता है। राजभर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। बसपा ने हीं राजभर समाज को सबसे अधिक मान सम्मान दिया है। उन्होंने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार संविधान और लोकतंत्र की हत्या करने पर तुल चुकी है। हर तरफ अराजकता का बोलबाला है, यूपी में रोजाना हो रही हत्याएं लूट व दुष्कर्म की घटनाओं से साबित होता है, प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है। लोग अब बसपा मुखिया मायावती की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं । मायावती को उत्तर प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस कर अभी से तैयारी में जुट जाएं। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका चौधरी ने कहा कि आमजन भी चाहता है कि 2022 में मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती ही बने । पार्टी की नीतियों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करते हुए पूर्व मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से बसपा को मजबूत करने की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया । जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजभर का भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विरुद्ध आरोप है, ठीक इसी प्रकार से कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध बयानबाजी करते रहे, लेकिन बिहार में योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर चुनाव के समीकरण ही बदल दिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता से अगर जनता नाराज होती या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली से जनता त्रस्त होती तो बिहार का नक्शा कुछ और होता , लेकिन वहां पर भाजपा गठबंधन से नितीश कुमार की सरकार बन चुकी है इससे प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि केंद्र में भी बहुत लंबे अरसे तक रहने वाली है।
Post Views: 850