HomeCITYमौलाना कल्बे जव्वाद के रिश्तेदार के झूठ का हुआ खुलासा

मौलाना कल्बे जव्वाद के रिश्तेदार के झूठ का हुआ खुलासा

लखनऊ,संवाददाता | शिया धर्मगुरु सैय्यद कल्बे जव्वाद नक़वी की जारी एक वीडिओ को सुनने के बाद ये तय हो गया किउनका कोई भी चम्मच झूट बोल सकता है लेकिन जनाब एक सच्चे इंसान हैं | 18 अगस्त को दिए गए कल्बे जव्वाद के बयान से पता चला कि उन्होंने 18 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुहर्रम के सिलसिले में मुलाक़ात नहीं की थी | उन्होंने दिए अपने बयान में कहा कि उनकी राजनाथ सिंह से मुलाक़ात हुई ,मुख्तार अब्बास नक़वी से मुलाक़ात हुई और उम्मीद है कि आज अमित शाह साहब से भी मुलाक़ात हो जाएगी और इंशाल्लाह कोई न कोई राहे हल निकल आएगी | हमारी क़ौम जो परेशान है | उन्होंने कहा कि आज ही शाम को यूपी के सीएम योगी से भी मुलाक़ात है | उन्होंने कहा कि जो गिरफ्तारियों का प्रोग्राम रक्खा गया था उसे मुल्तवी किया जाए, इंशाल्लाह कोई न कोई राहे हल निकल आएगी | कल्बे जव्वाद साहब ने जो भी बयान दिया है वो सौ फीसद सही है ,क्योंकि उन्होंने हक़ बोलै है | क़ौम को आज भी ऐसे रहबर की ज़रूरत है |
अब मैं आपको एक दूसरी अहम बात बताने जा रहा हूँ | मौलाना ने 18 अगस्त को दिए अपने बयान में में स्पस्ट कर दिया था कि उनकी बयान देते वक़्त तक सीएम योगी जी से मुलाक़ात नहीं हुई थी | लेकिन एक पोस्ट फेस बुक पर मौलाना के रिश्तेदार ने पोस्ट की जिसमे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नक़वी और एक नौजवान खड़ा हुआ है | उसको पोस्ट करने वाले ने 14 अगस्त को योगी जी से भेंट किये जाने का उल्लेख किया है | जिस आप खुद देख सकते हैं |

अब आप ईमानदारी से ,हक़ का साथ देते हुए उन झूटों पर लानत करें जो मौलाना को बदनाम करके हज़रत इमाम हुसैन अस का आज भी सौदा कर रहे हैं और अपने ज़ाती मफ़ात के लिए किसी भी हदतक गिर जाते हैं | ये तो कहिये कि मौलाना ने अपना बयान दे दिया और मुख्यमंत्री से मुलाक़ात का मामला आइना हो गया वरना ज़्यादातर लोग मौलाना को झूठा समझते | मुहर्रम को लेकर क़ौम से क्रेडिट लेने की लालसा इंसान को यहाँ तक गिरा देगी ये उम्मीद नहीं थी | कल हम आपको अपने यूट्यूब चैंनल पर मौलाना की वीडिओ भी दिखाएंगे जिसे आप ज़रूर सुनियेगा ,यही नहीं मैं लगातार मौलाना की छवि धूमिल करने वाले इस सफ़ेद झूठ बोलने वाले इंसान के बारे में आपको जानकारी देता रहूँगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read