HomeCITYमौलाना आग़ा रूही की अहलिया की मजलिसे पंजुम कल सुबह 9 बजे...

मौलाना आग़ा रूही की अहलिया की मजलिसे पंजुम कल सुबह 9 बजे , मजलिस को ख़िताब करेंगे मौलाना अब्बास इरशाद

लखनऊ,संवाददाता | मशहूर शिया आलिमे दीन अली नासिर सईद अबकाती उर्फ़ आग़ारूही की अहेलिया के इसाले सवाब के लिए पंजुम की मजलिस कल सुबह 9 बजे मौलाना आग़ा रूही के दौलत कदे शास्त्री नगर नेहरू क्रास में मुनअक़िद होगी |मौलाना के दौलत कदे को कुतुबखानए नसिरया भी कहा जाता है | मौलाना आग़ा रूही की अहेलिया का इंतेक़ाल 23 अक्टूबर को हरक़ते क़ल्ब बंद हो जाने की वजह से हो गया था ,मरहूमा 61 बरस की थीं| मरहूमा के दो फ़रज़न्द अब्बास नासिर और मुर्तुज़ा नासिर इस वक़्त दुनियावी तालीम के साथ -साथ दीनी तालीम में भी किसी से पीछे नहीं हैं ,दोनों में से एक तो अपने वालिद की तरह मौलाना हैं और दूसरे फ़रज़न्द भी ज़ाकिर अहलेबैत हैं |मरहूमा मशहूर शायर शाकिर हुसैन उर्फ़ शाकिर जरवली की दुख्तर थीं |
कल सुबह होने वाली मजलिसे पंजुम को ज़ाकिर अहलेबैत अब्बास इरशाद खिताब फरमाएंगे|मजलिस से क़ब्ल शोअराए कराम बारगाहे अहलेबैत (अ.स) में मन्ज़ूम खेराजे अक़ीदत पेश करेंगे | तमाम मोमेनीन कराम से मजलिस में कसीर तादात में शिरकत की गुज़ारिश की गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read