सीओ ने कहा मुझे नही पता इन्स्पेक्टर से करो बात इन्स्पेक्टर बोले बाद मे करो काल
लखनऊ। संवाददाता, मलिहाबाद के मधवापुर मे आज सुबह अपने खेत मे सुबह की सैर के लिए गए 30 वर्षीय ग्राम विकास अधिकारी पर मारूती वैन से आए लोगो ने गोली चला दी हालाकि इस कातिलाना हमले मे वो बाल बाल बच गए । ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी चाची उसकी बेटी और दो अज्ञात लोगो के खिलाफ मलिहाबाद कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है हालाकि पुलिस इस हमले को संदिग्ध मान रही है। हैरत की बात तो ये है कि कातिलाना हमले को संदिग्ध मानने वाली पुलिस इस घटना के बारे मे कुछ बोलने को भी तैयार नही है सीओ मलिहाबाद का कहना था कि मुझे नही पता इन्स्पेक्टर से बात करो जबकि इन्स्पेक्टर मलिहाबाद ने भी जानकारी देने से इन्कार करते हुए टरका दिया सवाल ये उठता है कि घटना अगर संदिग्ध है तो पुलिस ने छुपाने की कोशिश क्यू की।
जानकारी के अनुसार अपनी पत्नी रामकली तीन बेटे सुनील कुमार रावत, शैलेन्द्र कुमार रावत विरेन्द्र कुमार रावत और चार बेटियो के साथ मलिहाबाद के मधवापुर मे रहने वाले राम लाल किसान है। उनका 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार रावत उन्नाव के औरास मे ग्राम विकास अधिकारी है सुनील मौजूदा समय मे उन्नाव एडीए के प्रभारी है। सुनील के अनुसार वो आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे अपनी मोटर साईकिल से सुबह की सैर के लिए अपने घर से करीब 1 किलो मीटर दूर अपने खेत गए थे उन्होने मोटर साईकिल रोक कर स्टैन्ड पर लगाई ही थी कि उनके पास सफेद रंग की मारूती वैन आकर रूकी जिसमे उनकी चाची शान्ती देवी चचेरी बहन नीतू और दो अज्ञात लोग सवार थे । सुनील के अनुसार वैन रूकते ही चाची बोली यही है इसे गोली मार दो तभी वैन मे सवार एक व्यक्ति ने उन पर गोली चलाई । गोली उनके हाथ की कोहनी के पास से छूते हुए निकल गई और वो बाल बाल बच गए। वैन मे सवार चाची वैन से फरार हो गई । घटना के बाद सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुॅची सुनील कुमार ने अपनी चाची शान्ती देवी उनकी बेटी नीतू को नामज़द करते हुए दो अज्ञात लोगो समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। सुनील के अनुसार इसी तरह की घटना करीब दो माह पूर्व उसके भाई के साथ भी घटी थी । बताया जा रहा है कि सुनील और उसकी चाची के बीच ज़मीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। हालाकि पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है लेकिन पुलिस गोली चलने की इस घटना को संदिग्ध मान रही है । पुलिस ने मामूली तौर से घायल हुए सुनील कुमार रावत का मेडिकल परिक्षाण भी कराया लेकिन हैरत की बात तो ये है कि पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती देने जैसी फायरिंग की घटना के बाद सीओ मलिहाबाद और इन्स्पेक्टर मलिहाबाद क्यू छुपा रहे है इस घटना के सम्बन्ध मे सीओ मलिहाबाद ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया वही इन्स्पेक्टर ने भी टालमटोल करते हुए कहा जानकारी बाद मे दी जाएगी।