भूमि पूजन में प्रधानमंत्री का नहीं होना चाहिए था शामिल :सीपीआईएम
लखनऊ,संवाददाता | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल 5 अगस्त को राम मंदिर की भूमि पूजन और उसके शिलान्यास के बाद आज गुरुवार को सीपीआईएम के उत्तर प्रदेश राज्य सचिव हीरालाल यादव ने एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है | सीपीआईएम उत्तर प्रदेश के राज्य सचिव ने कहा की सुप्रीम कोर्ट में मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी गई थी | यह काम राम मंदिर ट्रस्ट पर छोड़ देना चाहिए था | उन्होंने कहा कि सरकार को इससे दूर रहना चाहिए था | 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन में प्रधानमंत्री का शामिल होना और वहां उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और राजपाल की उपस्थित रहना भारतीय संविधान का अपमान है | प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है किसी धर्म विशेष का नहीं | यह हमारी एकता और धर्मनिरपेक्षता के हित में नहीं है |
Post Views: 692