HomePOLITICSभाजपा से दामन छुड़ाकर कांग्रेस का दामन पकड़ने वाली सांसद सावित्री बाई...
भाजपा से दामन छुड़ाकर कांग्रेस का दामन पकड़ने वाली सांसद सावित्री बाई फुले का भाजपा के विरुद्ध बड़ा बयान
लखनऊ (सवांददाता) कभी भारतीय जनता पार्टी में रहकर भाजपा की प्रशंसा करने वाली भाजपा की सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा से अलग होते ही भाजपा की कमियां गिनाना शुरू कर दी है | उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि अगर दुबारा भाजपा की सरकार बनी तो जनता खून के आंसू रोयेगी | ये बात आज उन्होंने रिसिया थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं।
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुकीं यहां से सांसद सावित्री बाई फूले ने कहा है कि अभी तक तो दलित और मुस्लिम केवल रोते हैं लेकिन दोबारा यदि भाजपा की सरकार बन गई तो इन्हें खून के आंसू रोना पड़ेगे ।
सावित्री बाई फूले ने कहा, अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं बनी तो अभी तो रोते हो। लेकिन, अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो दलित, पिछड़ा और मुस्लिम समाज के लोगों को खून के आंसू रोना पड़ेगा।
Post Views: 524