HomeUTTAR PRADESHपढ़िए, क्या एक एसपी ऐसा भी हो सकता है ?

पढ़िए, क्या एक एसपी ऐसा भी हो सकता है ?

लखनऊ,संवाददाता |महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या और उत्तर प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार एक बार फिर ट्वीटर के माध्यम से हमला बोला है | सोमवार को प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है कि महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की हत्या पूरी यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है | आगे लिखा गया है , बीजेपी सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है, और अब इस सरकार के अफसर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की सुपारी दिलवा रहे हैं |

बताते चलें कि मृतक इंद्रकांत त्रिपाठी ने मौत से पहले अपना एक वीडियो वायरल करते हुए पूर्व एसपी पाटीदार पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था | मृतक ने वायरल वीडिओ में कहा था कि एसपी मणिलाल पाटीदार के दबाव में उन्हें 6 लाख रुपये महीना घूस देते हैं | लेकिन, लॉकडाउन में धंधा मंदा हो जाने की वजह से जब उन्होंने आगे से घूस देने में असमर्थता जताई तो एसपी ने उनसे कहा कि अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हें गोली मरवा देंगे | हमारे पास इतनी बड़ी फ़ोर्स है कि कोई तुम्हें कहीं भी गोली मार देगा |यदि मेरी हत्या होती है तो उसकी ज़िम्मेदारी एसपी पाटीदार की होगी | इसी प्रकरण को लेकर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे ,लेकिन उससे पहले ही बीते 8 सितंबर 2020 को झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर सदिग्ध परिस्थितियों में उनको गोली मार दी गई | इसी मामले में पाटीदार पूर्व एसओ देवेंद्र शुक्ला सहित 4 नामजद, व अधीनस्थों पर केस दर्ज किया गया था | इनलोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307 और 120बी के तहत केस दर्ज हुआ था |अब व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद पूर्व एसपी पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है | यही नहीं मृतक की भतीजी शिप्रा पांडेय ने भी एक वीडिओ वायरल किया था जिसमे उसने अपने परिवार की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read