HomeINDIAपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर योगी का बयान
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर योगी का बयान
लखनऊ,संवाददाता | 84 वर्षय पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आज सोमवार को निधन हो गया | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रतन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुखर्जी की मृत्यु से मैं बहुत दुखी हूं | उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता,स्पष्टवादिता और शुचिता की प्रतिमूर्ति थे | पूर्व राष्ट्रपति भारत रतन प्रणव मुखर्जी कोरोना वायरस पीड़ित पाएं गए थे और उनकी हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई थी | प्रणव मुखर्जी वर्ष 2012 में देश के राष्ट्रपति बने थे | वर्ष 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था | प्रणब मुखर्जी को खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को दिल्ली के आर आर अस्पताल में भर्ती कराया गया था | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है | मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन राष्ट्रीय के लिए बड़ी क्षति है |
Post Views: 869