लखनऊ,संवाददाता। इतने मिलेट्री के पहरे,सघन चेकिंग और आंतकवाद को जड़ से मिटा देने के दावों के बावजूद जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आज आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर गोलीबारी कर के एक बार फिर दहशत फैला दी है । इत्तिला के मुताबिक आतंकियों ने पुंछ के सुरनकोट में वायुसेना के वाहनों पर गोलीबारी की है। हमले को अंजाम देकर आंतकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस हमले में पांच जवान घायल हुए हैं। जिन्हें निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
हालाँकि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ।