लखनऊ,संवाददाता । गुजरात के साबरकांठा के वडाली तहसील के वेडा छावनी गांव में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन सामान मंगाया गया था । पार्सल जब घर आया तो उसे खोलते ही ज़बरदस्त विस्फोट हो गया । विस्फोट की लपेट में आकर बाप और बेटी की मौत हो गई।
विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल के आसपास भगदड़ मच गई। धमाके के बाद घर का सामान काफी दूर तक बिखर गया। इस घटना से इलाक़े के लोगों में दहशत व्याप्त है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्सल में होम थिएटर था, जिसे खोलते ही विस्फोट हो गया। विस्फोट में जीतूभाई वंजारा और उनकी बेटी की मौत हो गई। दो अन्य लड़कियां, शिल्पा बेन और छायाबेन गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर पार्सल का राज़ जानने की कोशिश कर रही है ।
स्थानीय लोगों का कहना है, विस्फोट इतना तगड़ा था कि पार्सल खोलने वाले युवक की कलाई उड़ गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या परिवार ने यह सामान ऑनलाइन मंगाया था ?