HomeCrime- - - - डॉक्टरों ने किया महिला मरीज़ के साथ दुष्कर्म,...

– – – – डॉक्टरों ने किया महिला मरीज़ के साथ दुष्कर्म, एफ.आई.आर दर्ज

लखनऊ (सवांददाता) संसार में लोग जिसे भगवान का दर्जा देते है उसे हम डॉक्टर कहते हैं, वैसे तो सभी भगवान साबित नहीं होते मगर यह भी सत्य हैं कि कुछ डॉक्टरों नें इस नाम को बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी हैं| आज लखनऊ के थाना तालकटोरा थाना क्षेत्र में स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में प्रातः 10 बजे एक ऐसी ही शर्मनाक कर देने वाली घटना प्रकाश में आई हैं| घटनाक्रम के मुताबित एक युवती काल्पनिक नाम शबाना जो पेट दर्द से पीड़ित थी, जो अपना इलाज रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल में करवा रही थी | पीड़ित की माने तो उसने आज भी अस्पताल आकर अपने को दिखाया| डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड करने को कहा और अल्ट्रासाउंड के बहाने दो डॉक्टरों ने उसके साथ दुष्क्रर्म कर दिया| पीड़िता जब कमरे से बाहर आई तो उसने लोगो को रो-रोकर अपनी दास्तान सुनाई| लोगो ने ये सुनकर नारे-बाज़ी शुरू कर दी देखते ही देखते सैकड़ों लोग जमा हो गए और अस्पताल में तोड़-फोड़ करने लगे| इसी दौरान किसी ने डायल 100 पर सूचना दी, मौके की नज़ाकत समझते हुए तालकटोरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों डॉक्टर को किसी हादसे का शिकार से बचाते हुए अपने साथ ले आए| जिन्हे बाद में छोड़ दिया गया हैं| एसओ तालकटोरा ने बताया कि पीड़िता ने दोनों डॉक्टरों के विरुद्ध तहरीर दी हैं जिसके आधार पर मुक़दमे पंजीकृत कर लिया गया हैं| उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया हैं. यदि मेडिकल में दुष्क्रर्म साबित होता हैं तो डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाएगा| उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना हैं कि वो अपने पेट में दर्द का इलाज करवा रही थी आज जब वो आई तो उसने कहा कि मेरा अल्ट्रासाउंड कर दीजिए| जिसके जवाब में उन लोगो ने कहा कि हम लोग आयुव्रेदिक डॉक्टर हैं हमलोग अल्ट्रासाउंड नहीं कर सकते आप किसी लेडी डॉक्टर को दिखाइए| इसके बाद वो चीखने-चिल्लाने लगी| गौरतलब हैं कि अगर यह घटना सही नहीं हैं और पीड़िता के साथ कोई बात नहीं हुई तो आखिर उसने उन दो डॉक्टरों पर ये घिनौना आरोप क्यों लगाया| बहरहाल अब ये बात तो मेडिकल परीक्षण के बाद ही तय होगी कि घटना में कितनी सत्यता हैं | लेकिन तोड़-फोड़ करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ जहा एसओ तालकटोरा ने मुक़दमा दर्ज किया हैं वहीँ उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read