HomeUTTAR PRADESHगरीबों का राशन हड़पने वाले कोटेदारों पर अब लगेगा एनएसए : मुख्यमंत्री...

गरीबों का राशन हड़पने वाले कोटेदारों पर अब लगेगा एनएसए : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ,संवाददाता | कल शनिवार शाम को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ ने जहाँ गोरखपुर और बस्ती मंडल में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर समीक्षा बैठक की और इस बैठक में सीएम योगी ने बस्ती और कुशीनगर के सीएमओ को कार्यप्रणाली सुधारने के सख्त निर्देश दिये वहीँ उन्होंने एनेक्सी भवन सभागार में बैठक के दौरान दोनों मंडलों में खाद्यान्न वितरण की स्थिति जांचने के साथ ही सभी डीएम को निर्देश दिया कि खाद्यान्न माफियाों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनपर एनएसए लगाया जाए | उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब का हक नहीं मारा जाना चाहिए |
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर रोज कम से कम एक हजार रैपिड टेस्ट कराया जाये,साथ ही स्वच्छता अभियान के साथ सेनिटाइजेशन, फॉगिंग नियमित रूप से चलाया जाए | उन्होंने कहा , अस्पतालों में बेड़ों की संख्या को और बढ़ाया जाए, कोविड केस की जांच के साथ उसकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग को और बेहतर किया जाए |
कोटेदारों द्वारा अधिकारियों की संरक्षा में गरीबों के अनाज पर डाका डालने का खेल ज़ोरों पर जारी है | ऊपर से नीचे तक सबकी संलिप्त के आगे कोई भी खबर इन राशन माफियाओं पर कोई असर नहीं डाल पाती है | जिन अधिकारियों से ऐसे भ्रष्ट कोटेदारों की शिकायतकर्ता शिकायत करते हैं वो सिर्फ आश्वासन लेकर वापिस चले आते हैं और कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य रहता है |
ऐसी ढेरों ख़बरें हमारे यूट्यूब चैनल ,हमारे हिंदी समाचार न्याय स्रोत और न्यूज़ पोर्टल दिखा और लिख चुका ,लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की | हालाँकि ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत किये गए थे जिसके बाद अधिकारियों को कोटेदार का लाइसेंस निरस्त करने में एक दिन भी न लगता लेकिन 4 माह गुज़र जाने के उपरान्त कोटेदार आज भी जमकर गरीबों का राशन ब्लैक कर रहा है | 6 यूनिट वालों को 4 यूनिट खुले आम दिया जा रहा है ,लेकिन कोई गरीबों की फ़रियाद सुनने वाला नहीं | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोटेदारों द्वारा कालाबाज़ारी करने पर उनके विरुद्ध एनएसए में कार्रवाई करने की हिदायत तो दी हैं ,लेकिन क्या ये भ्रष्ट अधिकारी किसी भ्रष्ट कोटेदार के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई कर सकेंगे जो खुद कालाबाज़ारी करवाने के नाम पर कोटेदारों से प्रतिमाह बड़ी रिश्वत लेकर अपनी बेवजह की आवश्यकताएं पूर्ण कर रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read