HomeINDIAकोरोना से जीतेगा अब भारत ,दो स्वदेशी टीकों का इसी महीने इंसानों...
कोरोना से जीतेगा अब भारत ,दो स्वदेशी टीकों का इसी महीने इंसानों पर होगा परीक्षण
लखनऊ ,संवाददाता ।जैसे जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है वैसे वैसे भारतीय वैज्ञानिक तरह तरह की रिसर्च कर के कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं | लेकिन आज कोरोना वायरस के खात्मे के लिए एक बड़ी खुश ख़बरी हाथ लगी है | आइसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि दो भारतीय स्वदेशी टीके तैयार किए जा रहे हैं । भारत में 2 कंपनियां अलग-अलग साइट्स पर 1000-1000 लोगों पर वैक्सीन के लिए क्लिनिकल स्टडी कर रही है। वो चूहों और खरगोशों पर परीक्षण कर चुकी हैं। ड्रग कंट्रोलर जनरल को डेटा प्रस्तुत किया गया था, जिसके बाद इन दोनों को इस महीने की शुरुआत में प्रारंभिक चरण के मानव परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई है |
ड्रग कंट्रोलर जनरल ने दिग्गज फार्मा कंपनी जाएडेस कैडिला और भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड को इसकी अनुमति दे दी है |
Post Views: 668