HomeCITYकोरोना संक्रमण के चलते टला कार्तिक पूर्णिमा मेला
कोरोना संक्रमण के चलते टला कार्तिक पूर्णिमा मेला
लखनऊ , संवाददाता | उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तकरीबन 100 सालों से लगने वाला बहराइच में सरयू नदी के तट पर कार्तिक पूर्णिमा का मेला इस साल नहीं लगेगा | शहर के बीच स्थित त्रिमुहानी घाट पर दशकों से कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन स्वर्ग धाम सेवा समिति करती आई है | कार्तिक पूर्णिमा के इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता था साथ ही सरयू नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना जोर शोर से करते थे | मेले में सैकड़ों व्यापारी तरह तरह की पटरी दुकानों व झूलों आदि लगते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते ये मुमकिन नहीं हो पाएगा |
Post Views: 874