और अधिकारियों को भी नज़र आएगा ये नेक रास्ता
लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के जिलाधिकारी रविंद कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल नें कोरोना वायरस के प्रोकोप की जटिल समस्या के निदान हेतु ऐक बड़ा सराहनीय कार्य करके देश की जनता का ध्यान अपनी ऒर आकर्षित किया है। इनके इस सराहनीय कार्य से जहां अन्य अधिकारियों को शिक्षा मिलेगी तो वहीं कोरोना वायरस से जंग कर रहे ज़िम्मेदारों को तोहफे से हौसला मिलेगा।
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिनके पास कुछ नहीं है,उनके लिए इन्होंने बचाओ के लिए सर्वाइवल किट और सेनेटाएज़ेशन किट की व्यवस्था की है।
जिनको इस सुविधा से लैस किया जाएगा उनमें पत्रकार और समाचार पत्र हाकर्स शामिल हैं।
ये किट निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
अधिकारियों का कहना है ,इस आपदा का सामना करने में पत्रकार और हाकर्स भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ये सिर्फ घोषणा ही नहीं बल्कि इन सामानों का वितरण भी किया गया,खासबात ये है कि सर्वाइवल किट में एक सप्ताह की खाद्य सामग्री की भी व्ययवस्था है,जबकि सेनेटाएज़ेशन में ग्लब्स,माक्स, हैंडवाश भी मुहैया किया गया है। इन अधिकारियों की इस पहल से अन्य अधिकारियों में ही नहीं बल्कि प्रदेश की सरकार में भी जागरूकता आने की उम्मीद बढ़ गई है।
आशा है इस मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी सबसे पहले जाग्रत हो जाएंगे।