HomeINDIAआरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने समझाया स्वदेशी का अर्थ
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने समझाया स्वदेशी का अर्थ
लखनऊ,संवाददाता | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत कहने के बाद विपक्षी दलों द्वारा प्रधानमंत्री पर ज़बानी हमले का आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जवाब देते हुए कहा कि स्वदेशी का अर्थ हर विदेशी सामान का बहिष्कार करना नहीं है | केवल उन्हीं सामग्रियों का आयात किया जा सकता है जिनका देश में पारंपरिक रूप से अभाव है या जो स्थानीय रूप से उपलब्ध नहीं है | उन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर बोलते हुए विकास के तीसरे मॉडल की जरूरत पर जोर दिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात इसी के आधार पर की है | संघ प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा की स्वदेशी का मतलब विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं है लेकिन विदेशी सामानों को अपनी शर्तों पर हमें लेना है |
Post Views: 899