HomeCrimeलखनऊ के काकोरी में 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण और गैंगरेप

लखनऊ के काकोरी में 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण और गैंगरेप

लखनऊ,26 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में कल रात करीब 11 बजे एक शादी समारोह के दौरान 14 वर्षीय किशोरी को दो पड़ोसी युवकों ने अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना सुबह 6 बजे के करीब सामने आई, जब पीड़िता घायल अवस्था में घर लौटी और मां को सारी वारदात बताई। 20 वर्षीय राहुल और 22 वर्षीय विजय गांव के ही रहने 5वाले थे। और शादी में डांस के बहाने किशोरी को बाहर ले गए। उन्होंने उसे बाइक पर बिठाकर 2 किमी दूर जंगल ले जाकर 2 घंटे तक यौन शोषण किया। पीड़िता के चीखने पर वे भाग गए, लेकिन सुबह ही परिवार ने काकोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 5/6 (बाल यौन शोषण), IPC की धारा 363 (अपहरण), 376D (गैंगरेप) और 506 (धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया। मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें आंतरिक क्षति भी शामिल है। आरोपी अभी फरार हैं, लेकिन पुलिस ने उनके घरों पर छापेमारी की और मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही है। किशोरी के परिवार ने बताया, “बेटी बार-बार कह रही थी कि शादी में मत जाने दो, लेकिन हमने मजबूरी में भेज दिया।” गांव में तनाव है—महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया, जिसे प्रशासन ने शांत किया।
यह घटना UP में महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर रही है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। SSP लखनऊ ने विशेष टीम गठित की है। आरोपी पकड़े जाने पर फास्ट-ट्रैक ट्रायल की मांग की जाएगी। CMO ने पीड़िता को 5 लाख की सहायता और मुफ्त इलाज का आदेश दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read