HomeUTTAR PRADESH6 आईपीएस और 31 पीपीएस अफसरों के तबादले

6 आईपीएस और 31 पीपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ, संवाददाता | पुलिस महकमे में लंबे समय से एक ही जिले में तैनात कई अफसरों का तबादला कर दिया गया है| इनमें प्रांतीय पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में पिछले वर्ष प्रमोशन के बाद पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे हैं 6 आईपीएस अधिकारियों की भी पोस्टिंग कर दी गई है | इन अफसरों में आईपीएस बृजेश कुमार सिंह, आईपीएस प्रकाश शुरू पांडे, आईपीएस संजय कुमार, आईपीएस उदय शंकर सिंह, आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित और आईपीएस सुरेंद्र बहादुर के नाम शामिल हैं |
इनके अतिरिक्त 31 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का भी तबादला किया गया है |

जानिए किसको मिली है नई तैनाती

तबादला लिस्ट के मुताबिक आईपीएस संजय कुमार को एसपी क्षेत्रीय अधिसूचना वाराणसी बनाया गया है | आईपीएस बृजेश कुमार सिंह एसपी रेलवे गोरखपुर पर भेजे गए हैं | आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को गोरखपुर में एसपी क्षेत्रीय अधिसूचना ,आईपीएस प्रकाश स्वरूप पांडे को एसपी / एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर लखनऊ , साथ ही आईपीएस उदय शंकर सिंह सेनानायक 42 वी वाहिनी प्रयागराज और आईपीएस सुरेंद्र बहादुर एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ बनाए गए हैं |

यह है 31 पीपीएस अफसरों के तबादले की जानकारी

पीपीएस अफसरों में बिजनौर में विवाद में रहे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा को पीएसी सीतापुर भेज दिया गया है | जबकि संतोष कुमार सिंह प्रथम संत कबीर नगर ,प्रशांत कुमार प्रसाद एसपी नगर इटावा, मार्तंड प्रकाश सिंह एएसपी सिटी मथुरा, डॉ महेंद्र पाल सिंह एसपी अपराध गोरखपुर ,अशोक कुमार वर्मा प्रथम एस पी हाईकोर्ट सिक्योरिटी इलाहाबाद, डॉ रामयश सिंह देवरिया ,अरुण कुमार सिंह प्रथम दक्षिणी गोरखपुर, राजकुमार प्रथम ग्रामीण बरेली, विपिन कुमार श्रीवास्तव सुल्तानपुर, संसार सिंह रामपुर , शिवराम यादव आगरा, अनूप कुमार हमीरपुर और शिवराज को गोंडा में तैनात किए गया हैं | साथ ही शुरुयपाल औरैया ,अरविंद कुमार पांडे यूपी 112 लखनऊ, राहुल निवास पीएसी कानपुर, गिरिराज कुमार ललितपुर, अतुल कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण मुजफ्फरनगर और नेपाल सिंह एएसपी ग्रामीण झांसी पद पर भेजे गए हैं | वही दिगंबर कुशवाहा एसपी लखनऊ सिटी, शैलेंद्र कुमार राय चित्रकूट, घनश्याम चौरसिया कानपुर देहात, मनोज कुमार अवस्थी उत्तरी गोरखपुर, डॉ प्रवीण रंजन सिंह एएसपी सिटी बिजनौर, विनय कुमार सिंह ग्रामीण वाराणसी ,कमलेश बहादुर अपराध बुलंदशहर ,सुरेंद्र नाथ तिवारी एसपी सिटी बुलंदशहर, महेंद्र कुमार पुलिस ट्रेनिंग अकादमी मुरादाबाद ,शिवाजी एसीपी पुरवा कानपुर नगर और नरेंद्र पाल सिंह को एसपी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read