HomePOLITICSमायावती ने अमित शाह के बयान के विरुद्ध दिया बयान

मायावती ने अमित शाह के बयान के विरुद्ध दिया बयान

लखनऊ (सवांददाता)। अमित शाह के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज दिए अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सबरीमाला मंदिर मुद्दे के साथ खिलवाड़ मत करे | मायावती ने आज अमित शाह पर ज़ोरदार व्यंग किये और कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सबरीमाला मंदिर पर दिए गए बयान से बहुजन समाज पार्टी दुखी है | यही नहीं इस मामले पर अमित शाह से मायावती भी काफी खफा हैं। मायावती ने कहा कि अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना चाहिए।

अमित शाह के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने के मामले में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने का बयान बेहद निंदनीय है। मायावती ने कहा कि केंद्र में सत्ता पर काबिज पार्टी के अध्यक्ष का सार्वजनिक रूप से इस तरह का बयान दिखला रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है। सीबीआई, सीवीसी, ईडी के साथ भारतीय रिजर्व बैंक जैसी देश की महत्ववपूर्ण स्वायत्तशासी संस्थाओं में जो गंभीर संकट का दौर चल रहा है वह इसी प्रकार के गलत सरकारी नजरिये व अहंकार का ही दुष्परिणाम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read