HomeCITYधूमधाम से निकली गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा,श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

धूमधाम से निकली गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा,श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

धूमधाम से निकली गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा,श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

लखनऊ,संवाददाता। 19 सितंबर से जारी हुई गणेश मूर्ति के विसर्जन की यात्रा आज 26 सितंबर 2023 तक निरंतर घरों से निकलती रही। श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ गोमती नदी में लाकर उसका विसर्जन किया। विभिन्न घरों से निकलने वाली गणेश मूर्ति का विसर्जन जल में किया जाता है ,जिस कारण लखनऊ के श्रद्धालुओ ने गोमती नदी में अलग अलग क्षेत्रों से आकर गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया। इस विसर्जन यात्रा के पीछे विद्वानों का कहना है कि जब गणेश जी की मूर्ति घर से बाहर निकलती है तो घर की समस्त बाधाओं को बाहर लाकर उनका नाश कर देती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मांलिका सराय में स्थित एक मंदिर की कमेटी के सभी सदस्यों एवम क्षेत्रवासियों ने गणेश जी की मूर्ति विसर्जन यात्रा का शुभारंभ किया। ये यात्रा मलिका सराय से होते हुए कौनेश्वर चौराहा,लाजपत नगर नींबू पार्क होती हुई कुड़िया घाट स्थित गोमती नदी के पास आकर समाप्त हुई ।जहां श्रद्धालुओं ने गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया। वैसे तो पूरे लखनऊ में ही 19 सितंबर से गणेश मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से शुरू हो गया था और निरंतर यह विसर्जन यात्रा घरों से होकर गोमती नदी के समीप पहुंचती रही और गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाता रहा लेकिन आज अंतिम दिन गणेश विसर्जन यात्रा धूमधाम से निकलती रही इस बीच जिला प्रशासन ने भी किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चुस्त दुरुस्त इंतजाम किए थे । विसर्जन यात्रा के आगे और पीछे पुलिस दस्ते अपनी नजर रखते हुए चल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read