HomeINDIAज़रूरी काम निपटा लें , कई दिन के लिए बंद होने जा...
ज़रूरी काम निपटा लें , कई दिन के लिए बंद होने जा रहे हैं बैंक
लखनऊ (सवांददाता) यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की ओर से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर से हड़ताल का एलान कर दिया गया है |वैसे तो ये हड़ताल 21 से 22 दिसंबर तक जारी रहेगी लेकिन 23 दिसंबर को रविवार पड़ने के कारण उपभोक्ताओं को तीन दिन तक बैंकों के बंद होने का सामना करना पड़ेगा | जिन लोगों को भी इन तिथियों के दौरान धन की सख्त ज़रूरत हो उन्हें चाहिए कि वो हड़ताल से पूर्व ही बैंकों से अपना ज़रूरत का धन निकाल लें |
यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन आयबॉक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार। इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर को सभी बैंक सामान्य दिनों की तरह खुल जायेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है। कई दिन बैंक बंद होने से संभव है कि लोगों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ जाये।
Post Views: 1,047