HomeUTTAR PRADESHसीबीआई को आजम खान के परिवार को कई वक्फ संपत्तियां लीज पर...

सीबीआई को आजम खान के परिवार को कई वक्फ संपत्तियां लीज पर देने के सबूत मिले

लखनऊ , संवाददाता | एक तरफ यूपी सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड भी सीबीआई के शिकंजे में आ सकता है | सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड पर आजम को कई तरह से फायदा पहुंचाने के सबूत मिले हैं | शुरुआती जांच में ही सुन्नी वक्फ बोर्ड पर आजम खान को फ़ायदा पहुंचाने के सबूत मिलने की बात सामने आ रही है | साथ ही ये भी आरोप है कि सीबीआई को रामपुर में आजम खान के परिवार को कई तरह की वक्फ संपत्तियां लीज पर देने के सबूत प्राप्त हुए हैं | यही नहीं कई वक्फ संपत्तियां एक रुपये सालाना की दर पर जौहर यूनिवर्सिटी को देने के पमाण भी मिले हैं |
बताते चलें कि पिछले दिनों वक्‍फ बोर्ड की संपत्तियों की खरीद- फरोख्त में धोखाधड़ी सामने आने के बाद सीबीआई ने शिया वक़्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं | केंद्रीय जांच एजेंसी की एंटी करप्‍शन ब्रांच के मध्यम से यह कार्रवाई की गई है | पता चला है कि प्रयागराज और कानपुर में वक्‍फ संपत्तियों की खरीद-फरोख्‍त में कई तरह की धोखाधड़ी और गड़बड़ी का आरोप लगाया था |
वक्‍फ की संपत्ति बेचने को लेकर प्रयागराज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी | इसके बाद ही लखनऊ के हजरतगंज में कानपुर स्थित वक्‍फ की संपत्ति को ट्रांसफर करने पर मामला दर्ज करवाया गया था | केंन्द्र की जांच एजेंसी ने लखनऊ और प्रयागराज में दर्ज मामलों को आधार के रूप में लेते हुए वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है | रिजवी पर आरोप है कि उन्‍होंने शिया वक्‍फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए वक्‍फ की संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में कई प्रकार के घोटाले किये हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read