शहजादी उम्मुल बनीन स.अ की शहादत के सिलसिले में मजलिस आज
लखनऊ,संवाददाता। हज़रत अली अ.स की ज़ौजा और हज़रत अब्बास अ.स की वालिदा शहजादी उम्मुल बनीन स.अ की शहादत के सिलसिले में आज 26 दिसम्बर को सज्जाद बाग में वाकेह हुसैनिया कायमां खातून में मोमेनीन सज्जाद बाग कालोनी की जानिब से 7:30 बजे शब में मजलिसे अजा का इनऐकाद किया गया है।
मजलिस का आगाज़ तिलावते कलामे पाक से किया जाएगा ।जिसके बाद मुंतखब शोअराए कराम बारगाहे अहलेबैत अस में मंजूम नज़रानए अकीदत पेश करेंगे।
इत्तिला के मुताबिक़ इस मजलिस को मौलाना वसी हसन खान साहब खिताब फरमाएंगे। मोमेनीन से कसीर तादाद में मजलिस में शिरकत की गुज़ारिश की गई है।