लखनऊ,संवाददाता । परशुराम सेना के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्य्क्ष पंडित नरेन्द्र पराशर ने हिंदूवादी नेता सूरज तिवारी को उनके उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए उन्हें लखनऊ उत्तर प्रदेश ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है| सूरज तिवारी ने इस अवसर पर नरेंद्र पराशर को धन्यवाद देते हुए पद को स्वीकार किया और कहा है कि वो अपने पद का निर्वाहन पूरे परिश्रम और लगन से करेंगे।
इस संबंध में मिले पत्र के बाद सूरज तिवारी ने अपने पद का एलान किया है |
उन्होंने आज बृहस्पतिवार सांय 7 बजे प्रान्त द्वार सत्संग के कार्यक्रम को तय करते हुए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अपने-अपने घरों पर परिवार संग सत्संग (सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा) पाठ का आयोजन करें।
उन्होंने सोशलडिस्टनसिंग का खास तौर से ख्याल रखने को भी कहा है। इसके अलावा सूरज तिवारी ने लोगों से अपील भी की है कि बाहर से किसी को भी घर नहीं बुलाया जाए।