लखनऊ, 29 सितंबर।वाराणसी के एक रेस्टोरेंट संचालक पर रविवार सुबह 10 नकाबपोश हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की। घटना शहर के व्यस्त इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस के अनुसार, हमलावर चार बाइकों पर सवार होकर आए थे और फायरिंग के बाद फरार हो गए। रेस्टोरेंट संचालक को कोई चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।



