लखनऊ, 6 जून। लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में एक पीएचडी रिसर्च स्कॉलर ने पर्यावरण माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार पर गंभीर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्र आशीष कुमार, जो एमएससी में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं, ने कुलपति को पत्र लिखकर दावा किया कि प्रोफेसर ने एक साल से अधिक समय तक उन्हें ब्लू फिल्म दिखाकर मानसिक और यौन शोषण किया। पत्र में छात्र ने कहा, “जब भी मैं उनके कमरे में काम के लिए जाता, वह मुझे अकेले में अश्लील वीडियो दिखाते। कार्रवाई न हुई तो मैं आत्महत्या कर लूँगा, और इसके लिए कुलपति और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।” पत्र के वायरल होने से विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया। प्रोफेसर राजेश ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जाँच शुरू की।



