लखनऊ,4 जून। लखनऊ के हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में 29 मई 2025 को हुई एक शर्मनाक घटना में जॉइंट कमिश्नर (आईआरएस) योगेंद्र मिश्र को डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के साथ मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। गौरव गर्ग ने हजरतगंज थाने में योगेंद्र मिश्र के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से टूटे कांच और खून के नमूने एकत्र किए। सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारियों के बीच पुरानी रंजिश थी, और योगेंद्र मिश्र ने गौरव गर्ग पर मुक्कों और जूतों से हमला किया। इसके अलावा, योगेंद्र मिश्र के सोशल मीडिया पर सहकर्मियों के खिलाफ विवादित पोस्ट भी सस्पेंशन का कारण बने। इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें पश्चिम बंगाल-सिक्किम रीजन से अटैच किया है। लखनऊ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जांच की गति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यह घटना सरकारी कार्यालयों में कार्य संस्कृति और अनुशासन पर सवाल खड़े करती है।