लखनऊ,4 जून।पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीज बेंगलुरु से लौटे युवक हैं, जिनकी निजी लैब में जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सरकारी अस्पतालों में अभी कोविड जांच की सुविधा सीमित होने के कारण मरीजों को निजी लैब पर निर्भर रहना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा है और उनके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है। विशेषज्ञों ने मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। यह घटना कोविड के फिर से उभरने की आशंका को बढ़ा रही है।