HomeCITYलखनऊ एयरपोर्ट पर लाखों का सोना बरामद
लखनऊ एयरपोर्ट पर लाखों का सोना बरामद
लखनऊ,संवाददाता | लखनऊ में आज एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है | दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास से 514 ग्राम सोना बरामद किया गया है | सोने की कीमत ₹26 27हज़ार बताई जा रही है | बताते चलें कि एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 1930 से एक यात्री लखनऊ पहुंचा था | यात्री ने सोने को फाइल पेपर के रूप में डालकर अपनी ट्राली बैग में छिपाकर रखा हुआ था | मौके पर आला अधिकारियों ने तलाशी के बाद सोने और युवक को अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ की जा रही है |
Post Views: 1,055