लखनऊ, 14 अक्टूबर। बरेली की मारिया और रहबर मीट फैक्ट्री पर आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और इनकम टैक्स (आईटी) की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जहां अवैध कारोबार और चोरी के मवेशियों के स्लॉटरिंग का नेटवर्क होने का शक है। छापे में दस्तावेज, नकदी और संदिग्ध सामग्री जब्त की गई, और भारी सुरक्षा तैनात रही। पुलिस ने कहा कि फैक्ट्री वर्कर्स का चोरी गैंग से कनेक्शन है, और जांच में मोबाइल कॉल डिटेल्स स्कैन की जा रही हैं। यह कार्रवाई बरेली रेंज में मवेशी चोरी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने का प्रयास है।



