HomePOLITICSराजस्थान में जारी सियासी संकट पर माकन ने दागे पीएम पर पांच...

राजस्थान में जारी सियासी संकट पर माकन ने दागे पीएम पर पांच प्रश्न

लखनऊ,संवाददाता | राजस्थान में जारी राजनैतिक संकट पर आज कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर ज़बानी प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता पाने के लिए बहुमत को रौंद सकती है | कांग्रेस ने कहा कि राजस्थान की जनता के जनमत को कुचला नहीं जा सकता है | बीजेपी अपने प्रयास में कभी सफल नहीं हो पाएगी | ये बातें आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी नेता अजय माकन ने कही हैं | यही नहीं माकन ने मोदी सरकार से इस प्रकरण पर 5 प्रश्न भी पूछे हैं |
अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस केदौरान इस मामले को लोकतंत्र पर बीजेपी का हमला बताया है | अजय माकन ने कहा कि पायलट से स्पीकर ने सिर्फ जवाब मांगा है, कोई कार्रवाई नहीं की , मगर उनके एमएलए कोर्ट में केंद्र को पक्षकार बनाना चाहते हैं, उन्हें हरियाणा और दिल्ली पुलिस प्रोटेक्ट करती है, इसका क्या मतलब है? फ्लोर टेस्ट की मांग क्यों की गई, जबकि वे विधायक दल की बैठक में बात रख सकते हैं |उन्होंने कहा कि इन सब बातों का जवाब देना होगा | माकन ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि संविधान की मर्यादाओं का पालन किया जाएगा लेकिन क्या कारण है कि विधानसभा सत्र नहीं बुलायस जा रहा है | जबकि पुडुचेरी, बिहार और महाराष्ट्र में सत्र हो रहा है, तो आखिर राजस्थान में सत्र न बुलाए जाने का क्या कारण है ?

माकन के पांच प्रश्न

1. बहुमत और जनमत का निर्णय राजस्थान की 8 करोड़ जनता के वोट से होगा या फिर दिल्ली के हुक्मरानों के सत्ताबल और धनबल से ?
2. क्या देश को प्रजातंत्र और संविधान पर भाजपाई हमला स्वीकार्य है?
3. क्या प्रधानमंत्री व भारत सरकार संविधान व स्थापित संवैधानिक परंपराओं को नाजायज सत्ता प्राप्ति की हवस में पांव तले रौंद सकते हैं?
4.क्या न्यायपालिका अब विधायिका के अधिकार क्षेत्र में असंवैधानिक तौर से दखलंदाजी कर सकती है? क्या इससे विधायिका और न्यायपालिका के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी?
5. क्या बहुमत से चुनी हुई राजस्थान सरकार के द्वारा बुलाए गए विधानसभा सत्र को राज्यपाल अनुमति देने से इंकार कर संविधान की घोर अवहेलना कर सकते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read