लखनऊ ,संवाददाता | अपने विवादित बयानों के दम पर सुर्ख़ियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने आज गाजीपुर के चंदनवाहा इलाके में कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एक ऐसा बयान दिया है ,जिससे आज वो फिर चर्चा का विषय बन गए हैं | 
उन्होंने ये बयान शनिवार को गाजीपुर में अपने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते दिया है |उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा के सदन में 90 फीसदी पागल बैठे हैं |
उन्होंने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि बीजेपी को भारतीय झूठ पार्टी कहा जाए तो उचित है | उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी पर भी निशाना साधा | इससे पहले राजभर ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलित तथा कमजोर वर्गों के साथ आगजनी ,हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं तो हो ही रही थी, लेकिन विगत कुछ महीनों से ब्राम्हण समाज भी इन घटनाओं के चपेट में आ गया है |